देहरादून -देहरादून के रेलवे स्टेशन पर देर रात हुए दो पक्षों में विवाद के बाद में दून के हालत बिगड़ गए हैं। आज शुक्रवार सुबह पुलिस ने प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा को गिरफ्तार कर ले जाने के बाद हिंदू संगठन ने पल्टन बाजार को भी बंद कर दिया है।
घंटाघर पर हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के लोगों इकट्ठा हो गए है और उन्होंने घंटाघर के चारों तरफ से ट्रैफिक बंद करने के साथ ही वही सड़क पर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए और किसी भी गाड़ी को आगे नही जाने दिया। हिंदू संगठन के लोगों की मांग है की प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा तुरन्त रिहा किया जाये।
दरअसल रेलवे स्टेशन पर बवाल के बाद आज सुबह पुलिस ने बजरंग दल के नेता विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया अचानक पलटन बाजार पहुंची पुलिस में जैसे ही विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया उसके तुरंत बाद पलटन बाजार में हंगामा शुरू हो गया है।
हजारों की संख्या में व्यापारियों ने पलटन बाजार को बंद करना शुरू कर दिया और घंटाघर पर धरने पर बैठ गए चारों तरफ से ट्रैफिक बंद कर दिया गया पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई।
ऐसे में तमाम व्यापारी और हिंदू संगठन के लोग विशाल वर्मा को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं वहीं इस समर्थन में भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने फोन पर मुखामंत्री को वस्तुस्थिति बताई मुखामंत्री से वार्तालाप के बाद हिंदू संगठन के लोगों को जाम खोलने का आग्राह किया।
और कहाकि में जाकर विशाल वर्मा को लेकर आऊगा आप सभी यही पर रहे और गड़ियों को जाने दे।
धरने में कई भाजपा नेता भी पहुंच जिनमें पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा का भी समर्थन मिला और वहे भी शामिल हुए यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
