Headlines

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास,panchurvarta.com,

हरिद्वार –पतंजलि योगपीठ के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वामी रामदेव पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम के निर्माण को भूमि  पूजन किया। 7 मंजिले भव्य पतंजलि गुरुकुलम् में लगभग 1500 विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था होगी। आचार्यकुलम की इस शाखा में लगभग 5000 बच्चे डे-बोर्डिंग का लाभ ले सकेंगे। पतंजलि गुरुकुलम् पर 500 करोड़ की लागत आएगी।पतंजलि द्वारा आगामी 5 वर्षों में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से “भारतीय शिक्षा की बड़ी क्रांति’ का संकल्प।118 वर्ष पूर्व स्वामी दर्शनानंद  द्वारा स्थापित यह गुरुकुलीय शिक्षा का पौधा अब वटवृक्ष बनकर दुनिया को ज्ञानाश्रय देने को तैयार हैं।उत्तराखंड के शिक्षामंत्री धनसिंह रावत, सांसद  सत्यपाल मलिक, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, महंत बालक नाथ, मदन कौशिक,  यतीश्वरानंद आदि भी मंच पर उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *