ऋषिकेश – डी सी आर देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि ऋषिकेश में साई घाट के पास नदी में एक शव फंसा है, जिसको निकलने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
विगत कुछ दिन पूर्व अटाली गंगा होटल व्यासी के पास वाहन दुर्घटना में अंकित चमोली लापता चल रहा था।
एसडीआरएफ टीम ढालवाला व व्यासी टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था,जिसमें टीम द्वारा वाहन को सर्च कर लिया गया था परंतु वाहन में कोई न मिलने पर सर्च ऑपरेशन लगातार जारी था।
9 नवंबर को एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा उस वाहन दुर्घटना में लापता अंकित चमोली के शव को साईं घाट के पास पशुलोक बैराज से पहले गंगा नदी ऋषिकेश से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।