देहरादून – पीड़ित पिता ने थाना डालनवाला पर घर के पास खेलते हुए उनकी 04 वर्षीय बच्ची के गायब होने संबंध में सूचना दी गई, जिस पर तत्काल थाना डालनवाला पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता पर पुलिस ने तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, साथ ही सभी थाना क्षेत्रो में बच्ची की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
गठित टीमों ने सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस के माध्यम से बच्ची की तलाश शुरू की गई, साथ ही सभी संधिक्त स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला/ आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम द्वारा चैक किए गए लगभग 200-300 कैमरों की फुटेजो के अवलोकन से एक युवक की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज पुलिस को मिली, जिसकी लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली।
इसी आधार पर सभी टीमों ने एक बेहतरीन समन्वय से प्रयास करते हुए पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,
पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासों से पुलिस टीम ने कनक चौक के पास से एक विधी विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके कब्जे से नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।