दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये आगे आने की आम जनमानस से की अपील
देहरादून – किशननगर चौक में हुई एसयूवी दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल के पास मौजूद दीपक पाण्डेय पुत्र ऋषिकेश पाण्डे ने दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को तत्काल पुलिस की सहायता से उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया,
उनके द्वारा किये गये इस कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून ने दीपक पाण्डेय से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई।
भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशांसा करते हुए Good Samaritan स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दीपक पाण्डे से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कम्पनी, जो होम केयर सर्विस प्रोवाइड कराने का कार्य करती है, में केयर मैनेजर/नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर है।
तथा दुर्घटना के समय वह गढी से मैक्स हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे। दुर्घटना घटित होने पर उनके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास जाकर वाहन में पडे युवाओं की नब्ज चैक की गई, तो उनमें से एक युवक की नब्ज चल रही थी, जिसे उनके द्वारा पुलिस की सहायता से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल में पहुंचाया गया था।