Utsav Doli:- मां गंगा जी की उत्सव डोली मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना
उत्तरकाशी – मां गंगा जी की उत्सव डोली आज पूर्वाह्न 11.57 बजे अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। डोली आज रात्रि विश्राम के लिए भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में रुकेगी। मां गंगा जी की डोली 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना…