यूकेएसएसएससी द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने प्रकरण में प्रथम दृष्टया परीक्षा में अनुचित लाभ लेने की मंशा से धोखाधडी करने के सम्बन्ध में अभियुक्त सुरेन्द्र के विरूद्ध थाना रायपुर पर पंजीकृत कराया गया था अभियोग।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक, वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के डाटा परीक्षण के उपरान्त एक अभ्यर्थी के संदिग्ध होने।
के सम्बन्ध में जांच किये जाने को एक पत्र दिया गया । इस प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गोपनीय जाचं कराई गयी तो,
इस परीक्षा में सम्मिलित होने को आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी सुरेन्द्र कुमार पुत्र सलेक कुमार निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर,
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने तीन अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से तीन अलग-अलग फार्म भरे गये थे।
पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार के फार्म व आयोग को प्रेषित प्रमाण पत्रों की विस्तृत गोपनीय जांच करने पर अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के आवेदन फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग कर,
परीक्षा हेतु अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों से अपना पंजीयन कराया गया। विस्तृत पुलिस जांच में सुरेन्द्र कुमार द्वारा यूकेएसएसएससी द्वारा सहकारी निरीक्षक,
वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी हेतु लिखित परीक्षा में अनुचित लाभ लेने हेतु धोखाधडी की नीयत से फर्जी प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु संलग्न किये गये थे।
अभियुक्त सुरेन्द्र द्वारा प्रथम दृष्टया परीक्षा में अनुचित लाभ लेने की मंशा से धोखाधडी करने के सम्बन्ध में,
एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ने अभियुक्त सुरेन्द्र के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 311/25 धारा: 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण के अनावरण हेतु में विस्तृत पूछताछ को अभियुक्त को हिरासत में लिये जाने गठित अलग-अलग पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र सलेक कुमार निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र द्वारा बताया गया कि वो मूलरूप से कनकपुर भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद उ0प्र0 का निवासी है।
तथा वर्तमान में पिलखुआ हापुड में अपने माता-पिता एवं पत्नी के साथ निवास कर रहा है।
अभियुक्त बी0ए0 पास तथा पिलखुआ हापुड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्राइवेट टीचर का कार्य करता है,
अभियुक्त की पत्नी भी इसी स्कूल में शिक्षिका के पद कार्यरत है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि: 01-04-1988 है।
अभियुक्त द्वारा वर्ष 2007 में गाजीपुर उत्तर प्रदेश से इण्टर की पढाई की गई तथा जब अभियुक्त की सरकारी नौकरी हेतु भर्ती की आयु निकलने लगी तो,
अभियुक्त द्वारा गाजीपुर से ही पुन: वर्ष 2012 में हाइस्कूल तथा वर्ष 2014 में इण्टर की पढाई की गई।
जिसमें अभियुक्त द्वारा अपनी जन्मतिथि कम करवाते हुए 01-01-1995 दर्शायी गयी। वर्ष 2012 में अभियुक्त द्वारा राजस्थान से बीए किया गया।
तथा वर्ष 2018 में पुन: सोलन हिमाचल प्रदेश से बीए किया गया। अभियुक्त प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था,
जिस कारण अभियुक्त द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने अभिलेखों में अपनी वास्तविक आयु से कम दर्शाते हुए 03 अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों टिहरी,
हरिद्वार तथा देहरादून से आवेदन किया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गयी।
हिरासत में लिये गये अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र सलेक कुमार निवासी: कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश