शिकायतकर्ता जुवैर निवासी जीवनगढ ने कोतवाली विकासनगर पर अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK16A-6543 स्पलेंडर प्लस को गोल्डन लीफ वैडिंग प्वाईंट जीवनगढ के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने के संबंध में दी।
तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 303(2)BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली विकासनगर पर टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए।
संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से 06 दिसम्बर 2025 की रात में पुलिस टीम द्वारा अम्बाडी जीवनगढ क्षेत्र से अभियुक्त फैसल पुत्र सलीम निवासी,
नई बस्ती पुराना घास कांटा थाना शहर कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष को घटना में चोरी किये गए वाहन संख्या UK16A-6543 मो0सा0 स्पलेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है।
अभियुक्त अपने पास रखी Master key से वाहनों के लॉक खोलकर उन्हें चोरी करता है। अभियुक्त पूर्व में भी सहारनपुर से वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त फैसल पुत्र सलीम निवासी नई बस्ती पुराना घास कांटा, थाना शहर कोतवाली, सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 26 वर्ष।