Arrested-पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को पुलिस ने लिया हिरासत में !

देहरादून-  पूर्व विधायक कुंवर प्रणव कर राजनीतिक इतिहास विवादों भर रहा है अपने बढ़ बोलेपन की वजह से कुंवर प्रणव चैंपियन अक्सर विवादों में गिरे रहे हैं। यहां तक की उन्होंने उत्तराखंड को भी अभद्र गली…….. दी थीं।

लेकिन तब बीजेपी ने और ना ही किसी उत्तराखंडी ने इस बात पर ज्यादा एतराज किया था? और कुछ समय के बाद यह बात आई गई हो गई थी!

अब जब खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश जे कुमार के साथ उनका विवाद बढ़ता गया और बात उनके कार्यालय में जाकर फायरिंग करने की हुई तब पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए।

ये भी पढ़ें:   Loot :- तमंचे के नोक पर जनसेवा केंद्र में लूट

दून पुलिस ने कुंवर प्रणव चैंपियन को गिरफ़्तार कर नेहरू कॉलोनी थाने में सम्मान के साथ लेकर आए पुलिस का यह एक अपराधी के प्रति रवैया हैरतंगेज है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोली चलाने के आरोप है।

नेहरू कॉलोनी थाने में लाने के बाद पुलिस और चैंपियन का  एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के अधिकारी और चैंपियन का वार्तालाप चल रहा है!

और जिसमें चैंपियन पुलिस से कह रहे हैं कि मेरे ऊपर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपने तो वह सभी मुकदमे कटवा लिए हैं।

ये भी पढ़ें:   Drugs :- तीन तस्कर से 20 ग्राम कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद

अब इस प्रकार से एक मुकदमा दर्ज व्यक्ति पर पुलिस कितनी मेहरबान कि उन्हें चाय पानी के लिए और बैठने के लिए रिक्वेस्ट कर रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *