पीड़िता अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी 45/1 खुडबुडा थाना कोतवाली जनपद देहरादून ने थाना रानीपोखरी में प्रार्थना पत्र दिया कि,
उन्होंने शांतिनगर रानीपोखरी में वर्ष 2016 में भूमि खरीदी थी, जिस पर वह काबिज चल रहे है।
उनके प्लॉट के बगल में रहने वाली तारा देवी व उसके परिजनों द्वारा उनके प्लॉट को अपना बताकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है,
तथा उन्हें उनके प्लाट पर काम करने से रोकते हुए जान से मारने तथा sc/st के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी जा रही है।
वादनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 68/25 धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS बनाम तारादेवी व अन्य पंजीकृत किया गया।
पुलिस की जांच पड़ताल में अभि0 के पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहना प्रकाश मे आया,
साथ ही अभियुक्त के लगातार इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली,
जो वर्तमान में न्यायालय मेें विचाराधीन है। अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर,
रविवार को अभियोग में नामजद पांचों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलस्वरूप पुत्र स्वं गंगाराम निवासी शान्तिनगर, रानीपोखरी। तारादेवी पत्नी कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त।
अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त, विकास उर्फ विक्की पुत्र कमल स्वरूप निवासी उपरोक्त, सोनी देवी पत्नी विकास ।