देहरादून – बसंत विहार निवासी एक युवती ने थाना बसंत विहार पर प्रार्थना पत्र दिया कि विजय नामक लड़के द्वारा उसके साथ विगत दो वर्षों से, जब वो नाबालिक थी,
तब से शारीरिक संबंध बनाते हुए उसकी वीडियो और फोटो को वायरल करने के नाम पर उससे 3,50,000/ रुपए ले लेने तथा धमकी देते हुए और रूपयो की मांग करने के संबंध में दी गयी।
प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना बसंत विहार पर अंतर्गत धारा 376/384 आईपीसी व 5L/6 पोक्सो अधिनियम बनाम विजय कुमार का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना बसंत विहार पर टीम गठित की गई। गठित टीम ने 10 अप्रैल 25 को स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त को अजीमनगर, रामपुर, उ०प्र० से गिरफ्तार किया गया,
जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया। विजय पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम कोड का मंजर अजीम नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष।