रुद्रप्रयाग – एसपी रुद्रप्रयाग ने इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग अवसर पर यात्रा पड़ावों व यात्रा मार्ग पर मीट-मांस के उपयोग व नशे व शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से निम्नानुसार कार्यवाही की गयी है जिसमें अनीता देवी पत्नी कालू निवासी मावई ग्राम पालिका,
थाना मानका कालीकोट नेपाल हाल लाल बाजार सोनप्रयाग में होटल में काम करन वाली इस महिला के कब्जे से पुलिस चेकिंग के दौरान करीब 10 किग्रा मटन की बरामदगी की गयी।
पूछताछ में इसने बताया कि इसके होटल में खाना खाने आने वाले मजदूर, घोड़ा-खच्चर संचालकों हेतु उसके द्वारा यह मीट व चिकन लाया गया था।
पुलिस ने उस मांस को जब्त कर एक गड्डे में इस मीट को डालकर व उसके ऊपर आवश्यकतानुसार फिनाइल इत्यादि डालकर इस मीट का विनष्टीकरण करने की कार्यवाही की गयी।
तथा तथा इस महिला का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर रुपये 5000 का जुर्माना वसूला गया। 
वहीं कोतवाली सोनप्रयाग पर नियुक्त महिला उपनिरीक्षक वन्दना एवं मुख्य आरक्षी गोविन्द सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान नेपाली महिला शान्ति देवी पत्नी नवीन निवासी वार्ड नं0 7 कालीकोट, नेपाल हाल मजदूर गौरीकुण्ड के कब्जे से 3 बोतल व 20 हाफ अवैध शराब की बरामदगी की गयी।
तथा इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है।
कि प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन पर या जनपद पुलिस के सोशल मीडिया सैल के व्हट्सएप नम्बर 9410303070 पर दें, पुलिस के स्तर से उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
