हरिद्वार – काफी समय से विद्युत विभाग को शिकायत मिल रही थी कि लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पल पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं।
देहरादून विजिलेंस के अधिशासी अभियंता अरुण कांत, खंड अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता, विजिलेंस निरीक्षक मारुत शाह अवैध बिजली कनेक्शन की जांच को लक्सर क्षेत्र में पहुंचे।
विजिलेंस की टीम व ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की कार्यवाही करने के लिए सुरक्षा के मध्य नजर लक्सर थाने से पुलिस बल और पीएसी को साथ लेकर बिजली की चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही करने सुबह सवेरे पहुंच गई।
विजिलेंस की छापेमारी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया छापेमारी की कार्यवाही में ऊर्जा निगम की संयुक्त टीमों ने इस पूरी प्रक्रिया में 64 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर खंड के 3 एसडीओ, 5 अवर अभियंता समेत 1 दर्जन अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने सुल्तानपुर, जस्सोदरपुर व भोगपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
इस कार्यवाही में विजिलेंस टीम ने कई घरों में मीटर से पहले कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
टीम ने इस कार्यवाही में सुल्तानपुर में 26, जस्सोदरपुर में 12, भोगपुर में 26 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।इन सभी लोगों के खिलाफ टीम ने भारतीय विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।