देहरादून – अब्दुल हसन पुत्र हाजी हिदायत अली, निवासी भूड्डी कारबारी, पटेलनगर देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि शोएब पुत्र स्व0 वहीद हसन निवासी ग्राम भूड्डी ने उनके भतीजे सानिब पुत्र सामुन अली को ग्राम भूडडी में जान से मारने की नियत से हमला किया ।
और गम्भीर रुप से चोटिल कर जान से मारने की धमकी दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मु0अ0सं0-241/2025 धारा 109(1)/251(2)/352 बीएनएस के तहत कोतवाली पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर ने अभियुक्त की गिरप्तारी को एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बंध में जांच पड़ताल करते हुए घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त शोएब पुत्र स्व0 वहीद हसन को आज दिनाँक 26-05-2025 को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शोएब पुत्र स्व0 वहीद हसन, निवासी ग्राम भूड्डी, थाना कोतवाली पटेलनगर, देहरादून, उम्र -24 वर्ष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उसका पीड़ित से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,
जिस कारण उसके द्वारा सानिब के ऊपर क्रिकेट के विकेट से वार किया था और मौके से फरार हो गया था, अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त विकेट को बरामद किया गया।