Headlines

Dehradun News:- टाटा मोटर्स शोरुम में लाखों रुपयों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मध्य प्रदेश से पकड़ा 

टाटा ओबरॉय मोटर्स शोरुम एंव नेक्शा शोरुम में  चोरी की गयी 05 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन सं0- MP12ZD-6903 व औजार किये गये बरामद।


देहरादून –  टाटा ओबरॉय मोटर्स शोरुम एंव नेक्शा शोरुम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपयों की नगदी चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर 1- मु0अ0सं0 159/24 धारा 380 IPC एंव 2- मु0अ0सं0 160/24 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

एक ही रात में दो अलग- अलग शोरुम में हुयी चोरी की घटना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर ने  अलग –अलग टीमों का गठन किया गया।पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को देखा साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

ये भी पढ़ें:   Behind bars :- लोगों को डराकर जमीन कब्जा ने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

सीसीटीवी फुटेजों को देखने से पुलिस टीम को मध्य प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध कार संख्या MP12ZD-6903 से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के घटनास्थल के आसपास उतरने की जानकारी प्राप्त हुयी,वाहन के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर घटना में शामिल अभियुक्तों का मध्य प्रदेश का होना प्रकाश में आया। जिस पर एक टीम को अभियुक्तों की तलाश को मध्य प्रदेश रवाना किया गया ।

टीम ने मध्य प्रदेश मे अभियुक्तों के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारी प्राप्त करते हुये स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा प्रकाश में आये अभियुक्तो के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई ।पुलिस के लगातार किये जा रहे प्रयासों में  मंगलवार को अभियुक्तों की तलाश के दौरान पुलिस टीम घटना में शामिल

ये भी पढ़ें:   Footpath encroachment:- डीएम साहब जोगीवाला चौक के फुटपाथ पर कब्जा,आम आदमी परेशान!

दोनों अभियुक्तों  मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल मोहिते निवासी चम्पानगर डुगवाडा थाना धनगाँव जिला खाण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 30 वर्ष और नन्दराम पुत्र गिरवर निवासी सुस्ताडैम बोरगाँव जिला खाण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 34 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या MP12ZD-6903 के साथ जिला खाण्डवा मध्य प्रदेश में इन्दौर इच्छापुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से दोनों घटनाओ में चोरी किये गये 05 लाख रुपये की नगदी व घटना मे प्रयुक्त औजार बरामद किये गए। बरामद माल व वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया व गिरफ्तार अभियुक्तगणो को आवश्यक कार्यवाही हेतु देहरादून लाया गया।

ये भी पढ़ें:   Behind bars :- लोगों को डराकर जमीन कब्जा ने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *