Headlines

Exposure :-पुलिस ने अन्तराजीय गिरोह के चार चोर को चोरी के लाख रूपये की ज्वैलरी,नगदी के साथ पकड़ा 

देहरादून – आशीष रात्रा पुत्र वीपी रात्रा निवासी ब्लाक बी लेन न- 02, शिवगंगा एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया।

कि 09 फरवरी को अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोडकर घर से सोने व चांदी की ज्वैलरी व 02 लाख रूपये नगद चोरी कर लिए है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 47/2025 धारा 305(A), 331(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष रायपुर ने तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की पुलिस टीम ने कार्यवाही  करते हुए चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का सत्यापन कर चोरी,लूट,

नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गयी।

साथ ही घटनास्थल व उसके आस पास 05 किलोमीटर की परिधी में लगे 95 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी।

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटनास्थल के पास 04 व्यक्तियों के घर के अन्दर जाने व घटना के बाद बाहर आने की फुटैज प्राप्त हुई, सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया,

जिससे पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ माह पूर्व चोरी की घटनाओं में शामिल सपेरा गिरोह के सदस्य जेल से जमानत पर रिहा हुए है, जिनके द्वारा पूर्व में बन्द घरों में इसी प्रकार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर उनका घटना के समय देहरादून में होना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली कार्य करते हुए।

गैंग के सभी सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारियां एकत्रित की गयी तो पुलिस को सूचना मिली कि वह गैंग जल्दी ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान 16 फरवरी की रात में पुलिस टीम ने रायपुर क्षेत्र में डांडा लखौण्ड से चोरी की फिराक में घूम रहे गिरोह के चार सदस्यों राहुल, विक्रम, सौरभ तथा राहुल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया गया,

जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा 9 फरवरी को थाना रायपुर क्षेत्र में शिवगंगा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से 5,00000/-(पांच लाख) रूपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण, 36,000/-(छत्तीस हजार) रूपये नगद व अन्य सामान बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक आटो को सीज किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गली मौहल्ले में घूम-घूमकर बंद घरो की रैकी की जाती है तथा रैकी के दौरान चिन्हित किये गये घरों में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

रायपुर क्षेत्र में 9 फरवरी को हुई चोरी की घटना में भी अभियुक्तों द्वारा इसी मोडस ऑपरेण्डी से घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूर्व अभियुक्त राहुल, सौरभ तथा राहुल उर्फ लल्लू अंबाला से देहरादून आये थे।

जहां देहरादून में उनकी मुलाकात विक्रम से हुई थी, उसके बाद सभी अभियुक्त बिक्रम के घर सपेरा बस्ती रायपुर चले गये।घटना से पूर्व चारों अभियुक्त विक्रम के घर पर रुके थे और दिन भर उसके ऑटो में घूमकर अलग अलग स्थानों में रैकी करते रहे।

और 9 फरवरी को चारों अभियुक्त ने रायपुर क्षेत्र में रैकी के दौरान शिव गंगा एनक्लेव डांडा लाखौंड में एक बन्द घर को चिन्हित किया, जिसके गेट पर ताला लगा हुआ था तथा उक्त घर में चोरी की योजना बनायी।

योजना के मुताबिक अभियुक्त राहुल एवं राहुल उर्फ लल्लू ऑटो से उतर कर घर के अंदर घुसे तथा विक्रम और सौरभ बाहर ऑटो में रूककर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे।

घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अभियुक्त बिक्रम के ओटो से घटना स्थल से फरार हो गये, अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी किये गये माल को पकड़े जाने के डर से बिक्रम के घर पर ही छुपा दिया।

तथा अगले दिन तीनों अलग- अलग माध्यमों से देहरादून से अंबाला चले गये, आज अभियुक्त पूर्व में चोरी किये गये माल को आपस में बांटने के बाद दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में बन्द घरों की रैकी के लिए घूम रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अंबाला तथा अन्य राज्यों में 03 दर्जन से अधिक अभियोगों का पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित राज्यो से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त में राहुल पुत्र स्व  राजकुमार निवासी मकान नं0 2752/2, डेहा कालोनी निकट हरि पैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी जिला अंबाला, हरियाणा उम्र – 32 वर्ष,

सौरभ पुत्र रवि निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 21 वर्ष ,

विक्रम पुत्र स्व राजकुमार निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड़, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 35 वर्ष,

राहुल उर्फ लल्लू पुत्र श्याम लाल निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरि पैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 29 वर्ष।

बरामदगी में घटना में चोरी की गई 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी। 36,000/-रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन एक आटो, घटना में प्रयुक्त एक आला नकब।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *