देहरादून – पीड़िता निवासी रायवाला ने थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 06 जनवरी को वह किसी काम के लिए घर से बाहर गयी थी।
कि इस दौरान अभियुक्त राहुल थापा जबरन मेरे घर में घुसकर मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। जब वह अपने घर वापस पहुंची तो अभियुक्त उन्हें देखकर मौके से भाग गया।
मैंने अपनी बेटी से पूछा तो बेटी ने बताया कि राहुल ने पूर्व में भी उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये थे। प्रार्थना पत्र के आधार थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 07/25 धारा- 351(3)333/65(1) बीएनएस व 5(ठ)/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी को उसके घर गली नं0 8 भगत सिंह कालोनी, मोतीचूर बस्ती, हरिपुरकला, थाना रायवाला गई तो राहुल घटना के बाद से ही लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम द्वारा लगातार छानबीन करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राहुल थापा 20 वर्षीय को हरिपुर कला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
