M urder:- शराब पीने को लेकर आपसी में विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी

 देहरादून 17 अक्टूबर 2025।

 पीड़ित अर्जुन थापा पुत्र प्रेम बहादुर थापा निवासी पोखरा प्रतिभा मार्ग नेपाल ने थाना कैण्ट पर लिखित तहरीर दी कि उनकी माता कोपिला थापा जो काफी समय से बीमार चल रही थी।

उनके उपचार को उसके पिता प्रेम बहादुर थापा उन्हें मिलिट्री हास्पिटल गढ़ी कैन्ट लेकर आये थे तथा डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट में कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे।

कि 12 अक्टूबर की शाम को उसके माता और पिता का शराब पीने को लेकर आपसी में विवाद हो गया और आपस में धक्का मुक्की के दौरान उनकी माता का सर दीवार में लग गया।

जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गई तथा उन्हें इलाज के लिये तुरंत मिलिट्री हास्पिटल ले गये।

उनके सर पर आई चोटों के कारण उनकी ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली कैन्ट पर मु0अ0सं0 169/2025 धारा 105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्त प्रेम बहादुर थापा उम्र- 60 वर्ष पुत्र कृष्ण बहादुर थापा को कैण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

 अभियुक्त से पूछताछ मे उसने बताया  कि वह वर्ष 2007 में सेना से सेवानिवृत्ति हुआ था।

तथा मिलिट्री हास्पिटल में CGHS कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने पर वह अपनी पत्नी को 05 सितम्बर 25 को नेपाल से उपचार के लिये मिलिट्री हास्पिटल देहरादून लाया था,

जो मानसिक व अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी। अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ 5 सितंबर से 12 सितंबर तक मिलिट्री हास्पिटल में ही रहा था।

तथा उसके बाद उसने डाकरा बाजार में एक कमरे का सेट 4500 रुपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर लिया।

12 अक्टूबर की रात में अभियुक्त तथा उसकी पत्नी का शराब पीने के बाद किसी बाद को लेकर विवाद हो गया,

जिसमें उसकी पत्नी ने अभियुक्त को धक्का देने पर आवेश में आकर अभियुक्त ने शराब की बोतल,

गिलास तथा पास में पडे पत्थर के सिल बट्टे से उसके सर पर वार करते हुए उसे जोर से धक्का दिया,

जिससे उसका सर दीवार पर लग गया और वो बेहोश हो गई। चोट के कारण अभियुक्त की पत्नी के सर से काफी खून बहने लगा,

जिससे घबराकर अभियुक्त ने पहले बाथरूम में जाकर सारा खून साफ किया फिर पडोसियों से पत्नी के बाथरूम में फिसलकर चोटिल होने की बात कहकर,

उनकी मदद से उसे इलाज के लिये मिलिट्री हास्पिटल गढी कैण्ट ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद अभियुक्त ने अपने परिजनों तथा अन्य लोगों को उसकी पत्नी के बाथरूम में गिरने से चोटिल होने व उसकी मृत्यू की सूचना दी।

 तथा घर की दीवारों लगे खून को पानी से साफ किया गया। घटना के अगले दिन अभियुक्त ने खून लगी शराब की खाली बोतल,

टूटे हुए कांच का गिलास व पत्थर के सिलबट्टे को एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में रख कर डाकरा MH रोड पर जंगल में कूडे के ढेर में फेंक दिया,

जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा डाकरा MH रोड के जंगल से बरामद किया गया।

बरामदगी घटना में प्रयुक्त शराब की कांच की बोतल, कांच का टूटा हुआ गिलास तथा एक पत्थर गोलनुमा सिलबट्टा

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *