दून पुलिस ने तीन दिनों में 82 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार।”ऑपरेशन कालनेमि”अभियान के तीसरे दिन अलग- अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे गैर राज्यो के 23 ढोंगी बाबाओं के साथ कुल 34 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार दिए जा रहे निर्देश
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने तथा लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों,
जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए।
उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंज़ाम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
अभियान के तहत आज रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है,
जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 23 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- राजेन्द्र गिरी पुत्र महावीर प्रसाद गुप्ता निवासी डबुआ कॉलोनी सी 207, फरीदाबाद, पंजाब उम्र- 43 वर्ष।
2- धीरज शर्मा पुत्र दिलबाग शर्मा निवासी में थाना थानेश्वर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र – 40 वर्ष।
3- बलविंदर पुत्र जगदीश चंद्र निवासी राजपुरा थाना सदर राजपुर जिला पटियाला पंजाब उम्र – 46 वर्ष।
4- अनिश पाण्डेय पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय नि0 गेट रंगोली जिला चित्रकुट, उ0प्र0 उम्र – 35 वर्ष।
5- राम भल्लर पुत्र माधवराज मूल पता रनीयापुर, थाना खरगुपुर, जिला गोण्डा, उ0प्र0, हाल निवासी ब्लाँक सी नई बस्ती रेसकोर्स कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 45 वर्ष।
6- राहुल जोशी पुत्र शिव कुमार जोशी काली देवी मन्दिर निर्दगान झालु थाना हल्दौर बिजनौर उ0प्र0 हाल पता लोहियानगर ब्रह्मपुरी पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।
7- बन्टी पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम सराया थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष।
8- रोशन पुत्र रामप्रसाद निवासी बडी बाजार थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 उम्र 59 वर्ष।
9- रूपेश कुमार पुत्र शोभाकान्त नि0 पुनिया जिला पुनिया, बिहार, उम्र – 35 वर्ष।