Killers :-बुजुर्ग की हत्या में फरार चल रहे पति-पत्नी को पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा

देहरादून -दून पुलिस ने पटेल नगर थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर और उसे ब्लैकमेल कर रकम लेने की उन्होंने योजना बनाई थी।

लेकिन उनकी योजना परवान नहीं चढ़ी तो बुजुर्ग को उन्होंने मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बुजुर्ग के शव को कई टुकड़ों में काट दिया और प्लास्टिक के अलग-अलग थैलों में बांधकर नहर में फेंक दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद वह दोनों फरार हो गए पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।

ये भी पढ़ें:   Drugs :- तीन तस्कर से 20 ग्राम कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद

आरोपियों की पहचान हिमांशु और गीता के रूप में हुई है, फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

और पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या की घटना में शामिल 02 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *