Operation Kalanemi:- दो ढोंगी छद्म भेष धारण कर खुद को चमत्कारी बाबा बताकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से कर रहे थे खिलवाड पुलिस ने पकड़ा

 देहरादून 16 अक्टूबर 2025।

 सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड करने तथा चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का,

झांसा देकर उनसे पैसा ठगने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन कालेनमि के अन्तर्गत,

  कोतवाली पुलिस टीम ने ऑपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए।

कोतवाली नगर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे 02 फर्जी/छदम-भेषधारी बाबा, जो कि जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा बता रहा था।

एवं चमत्कार दिखाने व खुद को देवता के अवतार बताकर एवं तन्त्रो/मंत्रो के माध्यम से बीमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे।

तथा स्थानीय लोगों द्वारा भी बताया गया कि उपरोक्त व्यक्ति बाबा का छदम बाबा भेष धारण कर चमत्कार करने व अन्य सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ठगते हैं,

इन दोनों बाबाओं से मौके पर की गयी पूछताछ के दौराने संतोषजनक उत्तर नही देने के कारण मौके से हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त में राजू पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम कूदेना सराय छबीला, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 55 वर्ष।

 कल्लू सिंह पुत्र गंगा राम निवासी 40 अदान गली, चांदपुर, मुरादाबाद, उम्र- 50 वर्ष

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *