Exposure:-मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून  – शिकायतकर्ता शिवम अहिरवार पुत्र भज्जू अहिरवार निवासी ग्राम रांव, घोंघू खिरिया जिला दतिया मध्यप्रदेश ने थाना विकासनगर में हरबर्टपुर चौक पर फोन से बात करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने उनका realme C3 कम्पनी का फ़ोन उनके हाथ से छीनकर भाग जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायत कर्ता के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -304(2)BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के शीघ्र खुलासे को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर  कैनाल रोड विकासनगर से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त आरिफ पुत्र नाजिम हसन निवासी आसनपुर हरबर्टपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून को मय वादी /शिकायतकर्ता से छीने गये मोबाईल फोन realme C3 कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

*नाम पता अभियुक्त*

01- अभियुक्त आरिफ पुत्र नाजिम हसन निवासी आसनपुर हरबर्टपुर थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र – 25 वर्ष

*आपराधिक इतिहास*

01- मु0अ0सं0 -96/2024 धारा -392 भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
02-मु0अ0सं0 -98/2025 धारा -304(2)/317(2)BNS कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।

*बरामद माल*

01- एक मोबाईल फोन realme C3 कम्पनी कीमत करीब -15000/- रुपये।

*पुलिस टीम*

01-उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
02-कानि0 राजेन्द्र बर्तवाल
03-कानि0 अनिल सालार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *