देहरादून :- इरशाद अहमद पुत्र श्री अमीर हुसैन निवासी शिमला एन्क्लेव सेवलाकला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेल नगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनके शिमला एन्क्लेव स्थित सेटरिंग गोदाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेटरिंग की प्लेटे चोरी कर ली गई हैं,
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-48/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त नमन भट्ट पुत्र संजय भट्ट निवासी देहराखास टीएचडीसी कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो संख्या: यू0के0-07-टीडी-6440 तथा चोरी की गई।
11 सेटरिंग प्लेटों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त नमन भट्ट पुत्र संजय भट्ट निवासी देहराखास THDC कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया गया कि वो नशे का आदी है।
तथा कोई काम धंधा न होने तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त चोरी की सेटरिंग प्लेटों को वो सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था।