देहरादून -5-जून – बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को लक्ष्मण कुमार नामक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना बसंत विहार में दिया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसंत विहार द्वारा धारा 137(2) बीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।नाबालिग के अपहरण की घटना की संवेदनशीलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया एवं जांच पड़ताल करते हुए।
मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी बालिका की तलाश की गई।
पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता नाबालिक लड़की को अभियुक्त लक्ष्मण कुमार के साथ रेलवे स्टेशन लखनऊ से बरामद किया गया।
अभियुक्त लक्ष्मण कुमार को अंतर्गत धारा 137(2)/ 64(1)/87 बी एन एस व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
लक्ष्मण कुमार पुत्र रामवृक्ष साहनी निवासी ग्राम व पोस्ट कटरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता गांधीग्राम कांवली थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष।