देहरादून -एक पीड़ित पिता ने थाना सहसपुर पर 18 सितम्बर को सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी।
जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के लडके पर उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जाने का शक है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई।
कसे दर्ज होने के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर ने थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपहर्ता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर खास की मदद से 19 नवंबर 24 को हरियाणा के खिज्राबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त मौ0 साहिर पुत्र मौ0 अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया है।