Headlines

Crime :-नाबलिग को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

 देहरादून 23 जून।

 पीड़ित पिता ने थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0 211/25 धारा 137(2) बीएनस पंजीकृत किया गया।

 घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस ने नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम बनाई। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई,

जिससे नाबालिग युवती को एक युवक देव पुत्र दीनानाथ द्वारा अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाना प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए।

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अपहृता की बरामदगी के प्रयास किये गये।

 पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहृृत युवती के बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुए।

सोमवार को अभियुक्त देव उम्र 18 वर्ष पुत्र दीनानाथ निवासी हनुमान मंदिर निकट इंटर कॉलेज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष को बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

तथा उसके कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को बरामद किया गया। नाबालिक के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *