Skip to content
देहरादून,10, जून। थाना रायवाला पर पीड़ित निवासी वैदिक नगर रायवाला ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग बहन बिना बताये घर से कहीं चली गई है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 89/25 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना रायवाला ने नाबालिग की तलाश के लिए एक पुलिस टीम बनाई।
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई।
जानकारी के दौरान ज्ञात हुआ कि नाबालिग को दीपक दास नाम का एक लडका बहला फुसलाकर अपने साथ पंजाब लेकर गया है।
दीपक की गिरफ्तारी को पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अपहृता की बरामदगी के प्रयास किये गये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप अपहृृता के गाजियाबाद में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई।
जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से अभियुक्त दीपक दास को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। अपहृता के बयान के आधार पर मुकदमें में धारा 64 भा0न्या0सं0 व 5(बी)/06 पोक्सो अधि0 की बढौतरी की गयी ।
दीपक दास उम्र 21 वर्ष पुत्र सतीश दास नि0 ग्राम बास कांठल पट्टी दोगी थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल हाल नि0 सरदारजी का मकान लाल तप्पड डोईवाला