देहरादून – एक पीड़िता ने थाना डालनवाला में प्रार्थना पत्र दिया गया कि 20 नवंबर को दिन के समय उनके साथ बुटीक में काम करने वाले अर्जुन कुमार ने उसे किराए का कमरा दिखाने के बहाने कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए।
वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में मु०अ०सं०- 262/24 धारा 64(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष डालनवाला ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियुक्त के सम्बंध में जांच पड़ताल करते हुए सर्विलेंस की मदद से अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी चांचक शेरपुर, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर, उम्र 23 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया।