Seige :- कार की विंडो से बाहर व्यक्ति को बैठाकर स्टंट्स करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

देहरादून – सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कार चालक, अपनी बगल वाली सीट से एक व्यक्ति को खिड़की से बाहर की ओर बैठाकर गाड़ी चला रहा था।

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने संबंधित कार चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

जिस पर थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही  कार के संबंध में जानकारी प्राप्त करते खतरनाक तरीके से ऑल्टो k10 चलाने पर कार चालक इसरार अली पुत्र शकील अहमद निवासी रामगढ़़ , शीशमबाडा शिमला बायपास।

कार चालक इसरार अली के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित  ऑल्टो k10 कार संख्या UK07 FP 7113 को सीज किया गया।

ये भी पढ़ें:   Exposure:-मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *