देहरादून- देहरादून में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
इसी क्रम मे थाना सहसपुर, एएनटीएफ टीम, एवं औषधि/एफडीए विजिलेन्स टीम (drugs deptt team) देहरादून ने 05 दिसंबर को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग से अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाईयों एवं सिरप की भारी मात्रा मे बरामदगी करते हुए।
तीन अभियुक्त -संजय कुमार, शिवकुमार और रहमान को अन्तर्गत धारा 8/22(सी)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इस घटना में दो अन्य अभियुक्त ऋषभ जैन व कन्हैया लाल फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने उनके सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी,
साथ ही मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारियां एकत्रित की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना में वांछित अभियुक्त कन्हैया लाल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बस स्टेशन हर्बटपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त कन्हैया लाल उम्र 42 वर्ष पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी ग्राम नागल घनी पो0ओ0 नौगांव तहसील व थाना सादाबाद जिला मथुरा उ0प्र0 हाल पता: प्रगति विहार थाना सेलाकुई।
कन्हैया से पूछताछ में उसके द्वारा नकली दवाइयां के निर्माण के लिए अलग-अलग फैक्ट्री से कच्चा माल लाने के संबंध में जानकारी दी गई, अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।