देहरादून – एक पीड़ित युवती ने कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया की विकासनगर सिनेमा गली के पास बिलाल युनिसेक्स सैलून के वर्कर अली के द्वारा पीड़िता को हेड मसाज के लिए प्रोत्साहित किया।
तथा हेड मसाज के दौरान पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने तथा पीड़िता के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने संबंध में दिया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 74/351(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए।
अभियुक्त अली खान पुत्र अनवर खान उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़ी गली कोतवाली विकास नगर देहरादून को हरबर्टपुर से हिरासत में लिया गया।