Arrested:-पुलिस ने तीन अभियुक्तों के पास से लाखों रु की स्मैक तथा चरस पकड़ी 

देहरादून – पुलिस का मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही कर रही है। और दून पुलिस लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है।

दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में सेलाकुई पुलिस ने चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त शाहरुख को अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया,

अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से कुल 506 ग्राम अवैध चरस बरामद कई जिस की कीमत लगभग 1,20,000/-  रूहे। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त सहरानपुर से चरस को कम दामों पर लाकर देहरादून में औद्योगिक क्षेत्र तथा शैक्षिक संस्थानों के पास में आकर मजदूर तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऊंचे दामों पर बेचता था।

ये भी पढ़ें:   Loot :- तमंचे के नोक पर जनसेवा केंद्र में लूट

वहीं रानीपोखरी पुलिस ने गुजराडा मोड रानी पोखरी के पास से एक अभियुक्त कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी को 17.43 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये के करीब है अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0स0 03/25 धारा: 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जानकारी करने पर अभियुक्त के पूर्व में भी थाना रायवाला, ऋषिकेश व थाना मुनिकी रेती से भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

वहीं पुलिस की चैकिंग के दौरान पटेलनगर पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास रोड के पास से एक अभियुक्त तहजीब पुत्र सफीक को 4.55 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 12/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Drugs :- तीन तस्कर से 20 ग्राम कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *