वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली कि आराघर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग किया जा रहा है।
सूचना पर चौकी आराघर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे तीन व्यक्तियों जिसमें अमित पुत्र रघुवीर निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा,
मोनू पुत्र अशोक निवासी किलाई पोस्ट रोहतक जिला हरियाणा और मोहित पुत्र जगबीर सिंह निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा को हिरासत में लिया,
जिन्हें थाने लाकर तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।