Headlines

Rape :- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 देहरादून 13 अगस्त 2025।  विकासनगर निवासी एक युवती ने थाना विकासनगर पर आकर शिकायत दर्ज करायी कि,

उसकी जान पहचान 08 वर्ष पहले जुनैद पुत्र शहीद शाह नि0 ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून से हुई थी,

उसने पिछले 06 वर्षो से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये तथा गर्भवती होने पर  01 अगस्त 2025 को उसने डिवाईन अस्पताल ढकरानी में बच्ची को जन्म दिया था,

जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने जुनैद पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सम्बन्धित आरोप भी अंकित किये गये थे।

तहरीर के आधार पर विपक्षी जुनैद उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में तत्काल मु0अ0सं0 – 235/2025 धारा -69 BNS पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम ने जांच पड़ताल करते हुए।

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुनैद उम्र- 26 वर्ष पुत्र शहीद निवासी ढकरानी, कोतवाली विकासनगर को 12 अगस्त को चौकी बाजार विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Custody :- शराब के नशे में बीच सड़क पर हुड़दंग कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *