चमोली 13 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों पर प्रदेश भर में ऑपरेशन “कालनेमि” चलाया जा रहा है,
जिसके अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर सक्रिय फर्जी साधु-बाबाओं की पहचान व सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिस ने अभियान चलाकर वहां मौजूद संदिग्ध बाबाओं को थाने लाया गया, जिनसे पूछताछ की गई एवं उनके पहचान पत्र व दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुरक्षा, धार्मिक आस्था की रक्षा तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु की जा रही है।
पुलिस द्वारा सतत सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, ठगी अथवा धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है श्रद्धा के नाम पर फरेब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।