वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल, अवैध असलाह पिस्टल के साथ चीनू पंडित गिरोह के 02 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हरिद्वार में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश।
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।
विशेष अभियान के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने के लिए अपने मातहतों को कड़े दिशा निर्देश दिये गये थे।
जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अवगत कराया गया कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड संगठित अपराध एंव संगीन अपराधों में लिस अपराधियों की निगरानी के कार्य को करती रहती है।
साथ ही साथ उतराखण्ड की जेलों में निरूद्ध ऐसे सभी अपराधियों की मॉनीटारिंग को भी करती रहती है।
इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की रुड़की उपकारागार में निरुद्ध कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पण्डित पुत्र सुदेश शर्मा निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार जो पिछले कई वर्षों से जेल में निरुद्ध है।
जिस पर हत्या एवं हत्या का प्रयास अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के लगभग 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है। जो आपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुये अपराधिक गैंग को संचालित करता है।
वर्ष 2014 में रूडकी उपकारागार के बाहर हुये गैंगवार में चीनू पण्डित गैंग के 03 व्यक्तियों की उक्त गैंगवार में हत्या हो गयी थी।
जिसका बदला चीनू पण्डित द्वारा निकट भविष्य में अपने गैंग के माध्यम से लेने की गोपनीय सूचना विश्वसनीय सूत्रो मुखबीरों से प्राप्त हो रही थी।
जिस कारण उक्त गैंग की आपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्पता के मद्देनजर रखते हुये विगत वर्ष से इसके गैंग के सदस्यों की गोपनीय रूप से अपराधिक गतिविधियों की लगातार पतारसी सुरागरसी रखी जा रही थी।
कि एसटी एफ को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी मिली की चीनू पंडित चीनू पण्डित पैराल में जेल से बाहर आने वाला है।
और जेल से बाहर आकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है तथा हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को कारित करने के लिए शूटर एवं हथियारों का प्रबन्ध किया जा रहा है।
इस पर एसटीएफ द्वारा अपनी मैनुअली सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर 02 बदमाशों को कल देर रात्रि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून क्षेत्र से मय अस्लाहों के साथ गिरफ्तार किया गया।
एवं अभियुक्तो से पूछताछ पर इस पूरे गिरोह के संबंध में अन्य बदमाशों के भी नाम प्रकाश में आये है जिन पर आगे की कार्यवाही तदानुसार की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में समर्थ पंवार उर्फ सागर पुत्र घनश्याम सिंह पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी यी-86 हकीकत नगर याना सदर सहारनपुर उ०प्र० हॉल निवासी किरायेदार हरीश पाल लेन नं० 03 अलकनन्दा एन्क्लेव ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर
और संजय पुत्र सरपंच निवासी ग्राम धारकोट पट्टी जाखनीधार थाना लम्बगाँव टिहरी गिरफ्तारी