Crime :- क़र्ज़ उतारने के लिए की चोरी,पहुंचा सलाखों के पीछे

 देहरादून 24 जून।

बिलेट अली पुत्र एस०के० लखमान अली निवासी मोथरोवाला ने थाना नेहरू कॉलोनी आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस की मोथरोवाला में स्थित ज्वैलर्स की दुकान में आकर गहने खरीदने के बहाने गहने दिखाने को कहा।

और कुछ देर गहने दिखाने के बाद मौका पाकर उसने दिखाने के लिए रखे 4 जोड़ी कानों के सोने टॉप्स चुराकर भाग गया।

इस तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0सं0 – 221/25 धारा 305(A) BNS पंजीकृत किया गया। और थाना नेहरु कोलोनी में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखकर सीसीटीवी से घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज प्राप्त कर उससे मुखबिर को देखकर उन्हें सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से  22/06/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल दो अभियुक्तों को घटना में चोरी की गई शत प्रतिशत ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों दोस्त हैं तथा अभियुक्त नितिन द्वारा पूर्व में एक व्यक्ति से लगभग 60 हज़ार ₹ का कर्ज लिया गया था, जिसके द्वारा उस पर कर्ज वापस करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

अभियुक्त निहाल भी बेरोजगार था, जिस पर दोनों अभियुक्तों द्वारा किसी सुनार की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक अभियुक्तों ने वादी की दुकान को चिन्हित किया जो बाजार से हटकर किनारे पर थी।

 योजना के मुताबिक दोनों अभियुक्त रात के समय वादी की दुकान पर गये और निहाल घटना को अंजाम देने वादी की दुकान के अंदर गया तथा  नितिन अपनी बाइक के साथ बाहर रुक कर आने जाने वाले लोगों पर नज़र रखने लगा।

अभियुक्त निहाल ने दुकान में अंगूठी दिखाने तथा अंगूठी की फोटो अपनी पत्नी को भेजने के बहाना बनाकर दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया तथा मौका देखकर दुकान से सोने की अंगूठियां चोरी कर बाहर भाग गया,

जहां से अभियुक्त नितिन की बाइक में फरार हो गये। अभियुक्त घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त नितिन पुत्र अशोक कुमार निवासी सरदार कालोनी निकट रतनपुर चौक शिमला बाईपास रोड, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष और निहाल पुत्र नेत्र लाल निवासी निकट गोर्खाली धर्मशाला चंद्रबनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष।

  इनसे बरामदगी घटना में चोरी की गई 02 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यामाहा MT- 15 पकड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *