देहरादून- सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमे तीन युवक बीच सड़क पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे,
उस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे अभियुक्तों के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया,
इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो वाहन को सीज किया गया।
घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्त अपने ऑटो से जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार से ऑटो में हल्की टक्कर मारने पर तीनों अभियुक्तों ने मोटर साइकल सवार व्यक्ति के साथ बीच रोड में मारपीट की गई।