Headlines

Arrest:-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर नकबजन आये पुलिस की गिरफ्त में

ऋषिकेश- आदेश कुमार ने 20 अक्टूबर को तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घऱ का ताला तोडकर घऱ से सामान चोरी कर लिया, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 556/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया ।

दूसरा केस 30 नवम्बर का है जिसमें सुन्धान्शू थपलियाल पुत्र शान्ति प्रसाद थपलियाल नि0 गंगा विहार कालोनी ऋषिकेश ने अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा घऱ का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध में तरहीर दी गयी,

इसे भी तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 588/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

तीसरा केस 16 नवम्बर का है जिसमें अर्जुन मलिक पुत्र मदन लाल मलिक नि0 गली न0 -02 सुमन विहार बापूग्राम ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी,

इसे भी तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 597/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया

चौथा केस 30 नवंबर को हुआ रविन्द्र सिंह कैन्तुरा पुत्र बलवीर सिंह कैन्तुरा नि0 मीरा नगर ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरों ने उनके घऱ का ताला तोडकर घर से आभूषण आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

ये भी पढ़ें:   Protest:- महिला उत्पीड़न के ख़िलाफ़ कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं का राजभवन कूच

जिसे प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 610/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर  प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने  पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों तथा उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगभग 250-300 कैमरों को चेक करते हुये फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से जांच पड़ताल करते हुए ।

घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो उक्त घटनाओं में पश्चिमी उ0प्र0 के अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह की संलिप्तता प्रकाश में आयी,

जिस पर गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकरी प्राप्त करते हुये पुलिस टीम ने  मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र से गिरोह के तीन सदस्यों सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र ।

ये भी पढ़ें:   Arrested :- दो लाख रू की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ा

दूसरा सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम, और तीसरा विकास पुत्र मनफूल सिंह को 02 अवैध चाकू व 01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से अलग अलग घटनाओं से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया। अवैध अस्लाहों की बरामदगी पर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग हलवाई व रंगाई पुताई का काम करते हैं तथा काम के कारण अक्सर ऋषिकेश, देहरादून व हरिद्वार आते रहते हैं और काम के दौरान बन्द घरों की रैकी करते है।

रैकी के करने के बाद मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों ने आईडीपीएल क्षेत्र में चार अलग अलग घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना बताया जिसमें अभियुक्तों के साथ उनका एक अन्य साथी भी सामिल था।

ये भी पढ़ें:   Operation Kalanemi:- धर्मांतरण कानून से पाखंडियों पर प्रहार हुई कई गिरफ्तारियां 

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो हलवाई तथा रंगाई पुताई के काम के बहाने बन्द घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तों के साथ घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।

सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र, निवासी ग्राम मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र-30 वर्ष।

सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम, निवासी राठोड़ा खुर्द, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश उम्र – 34 वर्ष ।

विकास पुत्र मनफूल सिंह निवासी मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश उम्र- 27 वर्ष।

वांछित अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी बहादुरपुर खादर, कांठ छजलेट, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *