Skip to content
देहरादून 26 जुलाई 2025।
देहरादून की एक युवती को भी पुलिस ने छांगुर बाबा के धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया।
धर्मांतरण के बाद युवती का नाम मरियम रख दिया गया था। पहले से तीन निकाह कर चुके अबु रहमान से मरियम के निकाह की तैयारी की जा रही थी।
वहीं उस युवती को उसका मोबाइल तुड़वाकर देहरादून से भगाने की पूरी प्लानिंग थी। लेकिन, आखिरी समय पर युवती ने मोबाइल तोड़ने से इनकार कर दिया था।
पीड़िता मरियम ने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि इस तरह के प्रलोभन में न आएँ और ख़ास तौर पर अपनी नाबालिग बच्चों का ध्यान रखें।
जिन्हे कि बहला फुसलाकर धर्मांतरण के इस गोरखधंधे से जोड़ा जाता है। साथ ही साथ सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल पर भी सावधानी बरतने को कहा।