Headlines

Assurance :-  अपर्णा करण प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त  ने करदाताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया 

देहरादून 06 दिसंबर 2025।

आयकर विभाग देहरादून के तत्वाधान में “आयकर अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन एवं करदाता सेवाएं”

विषय पर आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन के सभागार में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन का शुभारम्भ आयकर विभाग के उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखंड प्रभार की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, अपर्णा करण ने दीप प्रजवाल्लित से किया।

समारोह में रेणुका जैन गुप्ता, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून, सुनीता सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त, देहरादून, शेओदान सिंह भदौरिया, प्रधान आयकर आयुक्त, (ओ.एस.डी.), कानपुर,

योगीश नायक, सी.सी.एफ. (ओएनजीसी) एवं के. आर. बाबू, सी.ओ.आई. – आई.डी. & डब्लू.ई०. (ओएनजीसी) भी शामिल रहे।

मुख्य अतिथि अपर्णा करण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखंड प्रभार ने क्षेत्र के शीर्षस्थ करदाता के रूप में ओएनजीसी,

(कॉर्पोरेट श्रेणी) एवं रिषभ पन्त (व्यक्तिगत श्रेणी) को कार्यक्रम में सम्मानित किया अपर्णा करण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त,

कानपुर द्वारा अपने उद्बोधन में क्षेत्र के करदाताओं को समुचित आयकर देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनकी समस्याओं का विभाग द्वारा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

इसके अलावा अपर्णा करण ने टीडीएस एवं एडवांस टैक्स में कमी पर आयकर दाताओं को आगाह किया और समय से कर चुकाने की अपील की।

कार्यक्रम में अमरपाल सिंह, अपर आयकर आयुक्त, (टी.डी.एस.), देहरादून ने टी.डी.एस प्रावधानों के अंतर्गत विभिन्न अनुपालनों के सम्बन्ध में जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, बार एसोसिएशन, शहर के विभिन्न व्यापर मंडलों के पदाधिकारियों एवं सदस्य उपस्थित रहे।

 विपिन नागलिया, सुनील मैसन नें व्यापर संघ देहरादून एवं सिद्धार्थ अग्रवाल नें उत्तराखंड बिल्डर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया।

इसके अतिरिक्त परिमल पटेट, रवि महेश्वरी एवं राजीव साहनी, सीए एसोसिएशन, देहरादून तथा तुषार सिंघल, टैक्स बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से उपस्थित रहे।

एस.के. चटर्जी, आयकर आयुक्त (अपील) ने कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें:   Mapping :- 2003 की मतदाता सूची से की जाएगी वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग-पुरुषोत्तम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *