Headlines

Campaign:- जैन ट्रस्ट और आस संस्था ने अस्पताल में टी बी रोगिजन को पोषाहार बांटें

देहरादून  –  सी एच सी अस्पताल रायपुर में सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आस संस्था( एक्सन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी)के साथ मिल कर टी बी रोगिजन को छटवे माह का पोषाहार वितरण किया।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में सी एम एस डाक्टर प्रताप सिंह रावत ने सरोज बाला जैन चैरिटेबल संस्था की अध्यक्ष मंजू जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव आंचल व आस संस्था का आभार व्यक्त करते हुए।

टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में सबके योगदान की आवश्यकता पर बल दिया। आस की सचिव हेमलता बहन ने पोषाहार के विषय में जानकारी दी और नियमित पोषाहार भोजन में लेने की आवश्यकता के विषय में बताया, साथ ही सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन, एवं उपाध्यक्ष नितिन जैन का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:   Divert Plan :- आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान

पोषाहार में विशेष सहयोगी रहे विजय कुमार जैन, पुष्पा जैन, अंजू अग्रवाल सारिका जैन निधि जैन शैफाली जैन राजीव जैन वैभव जैन आदि का रहा।

कार्यक्रम में संगीता बहुगुणा, एस टी एस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा, डा प्रताप सिंह रावत, मंजू जैन, प्रीति, मंजू , नरेन आदि ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *