Headlines

Policy :- उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी-सीएम धामी

देहरादून -धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों-युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

जिस में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

इसके लिए, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:   New Rail Service:- टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा शुरू वर्षों पुरानी मांग पूर्ण

सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की जोश पूर्ण उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *