कोतवाली पटेल नगर को कंट्रोल रूम ने सूचना दी कि कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकानों के ढहें गए हैं।
यह सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली पटेल नगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस बल तथा फायर सर्विस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी देहरादून ने आसपास के मकानों को खाली कराने तथा मौके पर भीड़ नियंत्रित करने को समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है तथा मौके पर 02 मकान ढह गये है तथा पास स्थित 02 मकानों में दरार आयी है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आसपास के 10 मकानों को खाली कराया गया है तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। मौके पर भीड़ नियंत्रण हेतु पीएसी बल को नियुक्त किया गया है।
टूटे मकान के स्वामी शाहिद अंसारी पुत्र रईस निवासी करगी ग्रांट मदीना मस्जिद वाली गली देहरादून और शहीद इद्रिशी पुत्र मोहम्मद असगर निवासी उपरोक्त
दरार आये हुए मकान गुलजर अंसारी पुत्र गुलफाम और मुस्तकीम पुत्र शाहजहां।