देहरादून 27 जुलाई 2025।उत्तराखंड परिवहन निगम की ऋषिकेश देहरादून बस सुबह के समय किन्हीं कारणों से मियांवाला फ्लावर के डिवाइडर से जा टकराई ,
हादसे के समय कितनी सवारी थी और किस कारण से यह हादसा हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सीधेेेे पुल पर ना जाकर कर सर्विस लाइन पर चलती है और पुल केे नीचे खड़ी सवारी को उतरती और चढ़ती है।
