देहरादून -विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया गया इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार का पक्ष रखा।
उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेशभर में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. देश के सभी राज्यों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं।
पड़ोसी राज्य हिमाचल में 5 लाख के करीब स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया राज्य में 15 लाख 87 हजार स्मार्ट मीटर लगेंगे।
केंद्र पोषित योजना के तहत स्मार्ट मीटर लग रहे हैं. उन्होंने बताया फोन पर स्मार्ट मीटर से जुड़ी हर अपडेट मिलेगी. जितनी बिजली इस्तेमाल करेंगे उतना ही पैसा देंना पड़ेगा।
उन्होंने कहा इसके जरिये बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा स्मार्ट मीटर को पोस्ट पेड मोड में ही लगाया जा रहा है।
इसके लिए पूरे देश में 40 कम्पनियों को सूचीबद्ध किया गया है, E निविदा के माध्यम से 2 कम्पनियों का चयन किया गया है, उन्होंने कहा इसका पूरा काम पारदर्शिता के साथ हो रहा है।