Headlines

Elderly Care:-वृद्धजनों को वॉकर, छड़ी, कमर की बेल्ट, कॉलर वितरित किए

देहरादून – विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर देहरादून जनपद में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा में वृद्धजन दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय वृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार वॉकर, छड़ी, कमर की बेल्ट, कॉलर के साथ साथ सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया।

इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं और जांच आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई। आयुष्मान अरोग्य मंदिर में जाकर वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निशुल्क उठा सकते हैं।

आयुष्मान अरोग्य मंदिर में गैर संचारी रोगों मधुमेह, नेत्र, मुख स्वास्थ्य, रक्तचाप, आदि की जांच व औषधि प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   Need:-जैविक उत्पाद को लेकर और अधिक कार्य करने की आवश्यकता - जोशी

वृद्ध दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना तथा वरिष्ठजनों को प्रथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाऐं और भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है।

इस अवसर पर जनपद के समस्त चिकित्सालयों एवं चिकित्सा इकाइयों में वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं सहयोग हेतु प्रतिज्ञा भी ली गई।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत वृद्धजनों की देखभाल एवं स्वास्थ्य जांच हेतु एक पृथक स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।

जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से वृद्धजनों को सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं औषधि सेवाएं जनपद के समस्त आयुष्मान अरोग्य मंदिर में निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:   Acceptance :- मुख्यमंत्री ने अनियमिताओं एवं धोखाधड़ी के मामलों में अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दी

इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिला समन्वयक नीतू वालिया, एनसीडी जिला सलाहकार अर्चना उनियाल एवं आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *