Fire fighters :- एसजीआरआर इंटर कॉलेज मैं लगी आग पर काबू पाया फायर फाइटर्स ने

 देहरादून 16 अक्टूबर 2025।

डोईवाला के एसजीआरआर इंटर कॉलेज भानियावाला में सुबह अचानक लगी आग से मचा हड़कंप।

  इंटर कॉलेज के कुछ कमरों से उठें धुंआ और आग की लपटें देखकर शिक्षक व छात्र आए दहशत में।

इंटर कॉलेज में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

आग से कुछ कक्षों में रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर हुए राख हो गए, लेकिन किसी जनहानि की खबर नहीं।

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को इंटर कॉलेज में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे,

और हालात का जायजा लिया व राहत कार्यों की निगरानी की।

फिलहाल आग लगने के कारणों के विषय पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना किया है जब तक की मौका मुहाना ना हो जाए।

  तो वही कॉलेज प्रबंधन ने भी अभी कुछ भी कहने से पहले फायर विभाग की जांच आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:   Happiness :- डीएम ने बढ़ती ठंड में निकेतन में बांटे स्वेटर-टोपी, बच्चों के चेहरे पर आई खुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *