देहरादून – देहरादून में बेतहाशा वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं जिसे प्रदूषण भी अधिक उत्पन्न होता है, और लोगों के स्वस्थ पर भी इसका बुर असर पड़ रहा है। इसी के चलते स्मार्ट सिटी ने नई पहल करती हुए और पर्यावरण की सुरक्षा और इंधन की खपत कम करने के लिए सचिवालय प्रशासन के कर्मचारी के लिए ग्रीन बस शुरू की
आज सचिवालय से यह बस सचिवालय कॉलोनी दून यूनिवर्सिटी के लिए शुभारंभ करते हुए निकली। यह बस सचिवालय कॉलोनी से 8:45 बजे सुबह चलेगी और सचिवालय 9:00 बजे पहुंचेगी। सचिवालय कर्मचारियों को छोड़ने के बाद यह बस वापस अपने निर्धारित रूट पर वैसे ह चलेगी
इसके बाद शाम को 5:00 बजे फिर से वापिस सचिवालय से कर्मचारियों को लेकर वापस ले जायेंगी इस प्रकार से यह सुविधा सचिवालय वालों को तो मिलेगी ही साथ ही आम आदमी को भी इसका लाभ मिलेगा।
अभी इसका किराया निर्धारित नहीं है अभी केवल ट्रायल बेस पर चलेगी उसके बाद या तो इसकी महिने का पास बनेंगी और इसका किराया ₹10 है और हर 4 किलोमीटर के बाद किराया वृद्धि होती है। इंधन की बचत करेगी जिसमें कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।