देहरादून– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की न्याय पदयात्रा में शामिल हुए उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने उत्तराखंड के बहूचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में vip का नाम उजागर करने और इस हत्याकांड में सम्मिलित दोषियों को सजा दिलाने के लिए अंकिता भंडारी न्याय यात्रा की शुरुआत की, इस यात्रा में वह लोग भी शामिल थे जिन लोगों को अंकित भंडारी हत्याकांड से ज्यादा कुछ लेना देना नहीं था और ना ही उन लोगों को अंकिता भंडारी के बारे में जानकारी थी।लेकिन कांग्रेस के समर्थक होने के कारण वह भी इस पदयात्रा में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर के ज़रिये अंकिता को अब तक न्याय ना मिल पाने पर अपना विरोध जताया कांग्रेस ने इस हत्याकांड को भाजपा की गुंडागर्दी बताया है चूँकि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी किसी न किसी तरीके से भाजपा से ताल्लुकात रखते हैं इसलिए कांग्रेस ने आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी सरकार पर लगाया हैं। कांग्रेसी नेताओं का कहना है की जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस इसी प्रकार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करती रहेंगी।